The second match of the five-match Test series is being played between England and India, in this match, till the end of the fourth day's play, the Indian team had scored 181 runs for 6 wickets and got a lead of 154 runs in the second innings. Pant's wicket fell shortly after the start of the fifth day's play, soon Ishant's wicket also fell, after which Bumrah and Shami presented a spectacular batting scene, during which both the batsmen were hitting many shots. Due to which the players of England got furious and started sledging on Bumrah.
इंग्लैंड और भारत के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जा रहा है, इस मैच में चौथे दिन का खेल समाप्त होने तक भारतीय टीम ने 6 विकेट पर 181 रन बनाए थे और दूसरी पारी में उसे 154 रन की लीड मिली थी, पांचवें दिन का खेल शुरू होने के कुछ देर बाद ही पंत का विकेट गिर गया था, जल्द ही इशांत का विकेट भी गिर गया, इसके बाद बुमराह और शमी ने शानदार बल्लेबाजी का नजारा पेश किया, इस दौरान दोनों ही बल्लेबाज कई शॉट्स लगा रहे थे जिससे इंग्लैंड के खिलाड़ी भड़क गए और बुमराह पर स्लेज करना शुरू कर दिया।
#IndvsEng #2ndTest #Day5